Question To the Elders of his home !

In Hindi


सभी को मेरा प्रणाम,

आप सबों को एक साथ जोड़ने का कारण यह है के,

मैं एक उलझन में फसं गया हूं।

जिसका जवाब या निदान मुझे नहीं मिल रहा ।

सोचा जिस प्रकार आप सभी बचपन से मेरा मार्गदर्शन करते आएं है , ठीक उसी प्रकार आज भी मेरा मार्गदर्शन कर पायेंगे । इस उम्मीद से आप सभी से इन सवालों का जवाब प्राप्त करने की उम्मीद करता हूं।

सवाल को आसानी से समझ सके इसके लिए ये एक कहानी स्वरूप आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं।

👇👇👇

“ A “ एक व्यक्ति है ,

 जिसने अपने जीवन काल में संघर्ष कर, अपनी योग्यता अनुसार बहुत सारी बातों धयान में रखते हुए अपने ल

आस – पास , अलग – अलग चीज़ों का , समय – समय पर निर्माण किया और व्यवस्थित किया ताकि उसका उपयोग , भोग , आंनद “ A “ के साथ – साथ "A" के परिवार को भी लाभ प्राप्त होता रहे ।

“A” ने खुद के आनंद के साथ परीवर  के लोगों के लिए ये सारी व्यवस्थएं कि गई



 वो सभी “ A “ के वृद्धावस्था होने के दरम्यान धीरे – धीरे “A” के द्वारा की गई व्यवस्था पे अपना खुद का अधिकार होने का दावा करने लगे।

अंततः “ A “ के जीवन समाप्त होने बाद , सभी अपना – अपना अधिकार , अपनी महत्वाता को दर्शाने लगे।

जबकि “A” अपने खुद के द्वारा दी गई सारी व्यवस्थएं सभी के लिए समान रूप से की थी और इस बात की उम्मीद की थी के सभी एक साथ मिलकर , सारी व्यस्थाओं को सुदृढ रूप से चलाए , भोग करे ,आंनद करे एवं और भी बेहतर रूप से उन व्यवस्थाओं में विर्धी लाए।

लेकिन ऐसा सभी मिल कर नहीं कर पा रहे , हर एक अपने – अपने , अलग – अलग तरीके से अपना अधिकार किए जा रहे थे।

जिस कारण हर किसी को किसी – न – किसी माध्यम से एक – दूसरे से तकलीफ होने लगी।

जिसका प्रभाव धीरे – धीरे सभी के जीवन में दिखने लगा.।

सवाल:-

1. अब इसका प्रभाव सभी के जीवन पर क्या – क्या प्रकोप लाएगा ?

2. आने वाली पीढ़ी पर क्या – क्या असर पड़ेगा.?

3. “ A” द्वारा कि गई व्यवस्था, जो कि सभी के लिए समान रूप से आंनद लेना है, ये उचित है या नहीं ?

4. क्या सभी के लिए अपना – अपना अधिकार के साथ इन सारे व्यवस्थाओं को मिल कर चलना उचित है या नहीं .?

5. जिस सोच से “A” द्वारा कि गई व्यवस्था ,दिया गया ज्ञान , दिया गया संस्कार को कायम रखना उचित है या नहीं ..?

6. क्या “A” व्यक्ति की सोच , मेहनत , व्यय , समर्पण सब व्यर्थ एवं गलत फल देगा है.?

ऐसे कई सवाल है जो मेरे मन को विचलित कर रही है।

आप सभी मुझसे ज्यादा वसंत देखें चुके है , ज्ञान भी ज्यादा है, अनुभव भी है।

अतः किर्पा कर सही जवाब दे, ताकि मैं सही निर्णय लेने में सक्छम् हो पाऊ।

आपका

प्रथम पुत्र

🙏🙏🙏


In English


My greetings to all,

Son's question to the elders of his home!


Join you all together

 The reason for this is that.


I am stuck in a confusion.

I cannot find the answer or diagnosis.

Just as you all have been guiding me since childhood, in the same way you will be able to guide me even today. I hope to get answers to all these questions from you.

In order to understand the question easily, I am presenting this story format to you.

4

"A" is a person,

 Who struggled throughout his life, taking into consideration his merit and taking care of many things Constructed and organized different things around, from time to time, so that their use, enjoyment, enjoyment along with "A" would benefit their future generations.

All these arrangements were being made for the family members, with the enjoyment of "A" itself.


 All of them gradually began to claim their own right on the arrangement made by "A" during the old age of "A".

Finally, after the life of "A" was over, everyone started showing their rights, their importance.

Whereas "A" did all the arrangements given by itself equally to all and expected that all of them could work together, enjoy, enjoy and better all the systems together. Formally brought opposition in those arrangements.

But not everyone is able to do this together, each one was being empowered in different ways.

Because of which everyone started suffering from each other through some medium.

The effect of which gradually began to be seen in everyone's life.

Question:-

1. Now what will be its effect on everyone's life?

2. What will be the impact on the next generation?

3. Is the arrangement made by "A", which is to be enjoyed equally for all, is it fair or not?

4. Is it appropriate for everyone to run all these arrangements with their respective rights?

5. The thought that it is appropriate to maintain the system given by "A", given knowledge, given rites ..?

6. Does the thinking, hard work, expense, dedication of "A" person give fruitless and wrong results?

There are many questions that are distracting my mind.

You all have seen more spring than me, knowledge is more, experience is also there.

So please answer correctly so that I will be able to take the right decision.

your

First son

🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Student's Life / Life's Cercal ( श्रृष्टि)

Friendship A Complete Natural Fact / सवाल का जवाब सवाल