Having Invisible Power

  In Hindi


 अदृश्य शक्ति का होना


दुनिया में लोगों की सोच कितने प्रकार की है इसके बारे में कोई नहीं बता सकता।

लेकिन कम्युनिटी कितनी है इसकी जानकारी सही - सही जानकारी संभवतः गूगल भी नहीं दे सकता।

लेकिन अदृश्य शक्ति की जानकारी हर वो इंसान दे सकता है। जिसे किसी सक्ती के होने का विश्वास है।

किसी को इस अदृश्य सकती के होने का विश्वास कराना भी मुश्किल होता है।

जैसे – नास्तिक ! नास्तिक किसी भगवान या भूत पे विश्वास तब तक नहीं करता जब तक वो अपनी आंखो से देखा न लिया हो। क्योकि एक नास्तिक अपने कर्म को करता जाता है, और जब भी किसी सक्ती का आभास होता है, तब – तब वो विश्वास उस सकती में करता जाता है।

अदृश्य शक्ति इस धरती , इस पूरे ब्रह्मांड में , हर कण में ,हर तरह से हमारे चारों तरफ है।

भारत में भगवान में आस्था , विश्वास रखने वाले हर इंसान को अदृश्य सक्ती पर इतना यकीन है जितना , इंसान का सांस लेना…

इस कोविड- 19 ,उर्फ कोरॉना , ऊपर से लॉकडॉउन में भी त्योहार का लुफ्त उठाने के लिए हर परिवार हर इंसान सिर्फ इस लिए त्योहार का लुफ्त लेने के लिए घर से निकाल जाता है । ताकि मांता दुर्गा, माता काली , विश्वकर्मा जी को देख सके और वही आस्था अपने आने वाली पीढियों में दे सके । चाहे जितने प्रकार के भगवान की पूजा करे । हर त्योहार को लोग उसी विश्वास से मनाते है जैसे सब कुछ है।

अगर ये शक्ती है तो हम है।

मेले में लोगों की भीड़ है तो सक्ती है।

ये त्योहार हर साल आता है।

त्योहार का होना हर इशान के लिए घर से बाहर की दुनिया देखने का एक अद्भुत अनुभव भरा नजारा से रुबरू होने का मौका मिलता है। मेले से कुछ भूले बिसर गए लोगों से मुलाकात करने का अलग अहसास होता है।

और ऐसा दुनिया के हर देश में , हर शहर में , हर गांव में , हर रास्ते पे होता है।

त्योहार कोई भी हो, किसी भी भगवान का हो। हिन्दू का हो , मुस्लिम का हो, या ईसाई का हो ,या यहूदियों का हो , परशी का हो किसी का हो।

इस अदृश्य सक्ती का निवास हर इंसान के जीवन में होता है।

क्योकि इस धरती पर प्राकृति द्वारा निर्मित हर चिज उस सक्ती का प्रमाण है।

होता है क्योंकि हुआ है इसलिए होना है सबकुछ समय के अनुसार होता रहता है , और हम करते रहते है।

और कहते है हम्ने किया है।

सब सोच है , सोच है तो हम है, हम है तो प्राकृति है।

प्राकृति ही वो अदृश्य शक्ति है जिसका दोहन हम करते आ रहे और आगे करते ही रहेंगे।

नियंत्रण उस अदृश्य शक्ति और समय के हांथ में है।



In English:-


Having invisible power

No one can tell the kind of thinking people have in the world.

But the information about how much community is there - Google can not even give the right information.

But every human can give information about the invisible power. Who is believed to be a Sakti.

It is also difficult to convince someone to be this invisible being.

Like - Atheist! An atheist does not believe in a God or a ghost until he has seen it with his own eyes. Because an atheist carries out his karma, and whenever there is a feeling of power, then - then he believes in that power.

The invisible power is all around us in this earth, this entire universe, in every particle, in every way.

In India, every person who believes in God, believes in invisible power as much as the human breathing…

In this Kovid-19, aka Corona, even in Lockdown, every family gets out of the house to enjoy the festival just for this. So that Mother Durga, Mother Kali, Vishwakarma can see and give the same faith in his future generations. Regardless of the type of God you worship. People celebrate every festival with the same belief that everything is there.

If it is power then we are.

If there is a crowd of people in the fair, then it is true.

This festival comes every year.

The celebration of the festival gives an opportunity to see the world outside the house for every sign. It is a different feeling to meet some forgotten people from the fair.

And it happens in every country of the world, in every city, in every village, on every road.

Whatever the festival, may be of any god. Whether it is Hindu, Muslim or Christian, or Jews, Parshi or anyone.

This invisible power resides in the life of every human being.

Because every thing created by nature on this earth is a proof of that power.

It happens because it has to happen, so everything has to happen according to time, and we keep doing it.

And we say we have done it.

Everything is thinking, thinking is us, we are nature.

Nature is the invisible power that we continue to exploit and continue to pursue.

Control is in the hands of that invisible power and time.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Student's Life / Life's Cercal ( श्रृष्टि)

Friendship A Complete Natural Fact / सवाल का जवाब सवाल

Question To the Elders of his home !