Right in property...! | After Lockdown..!
Grandmother (Dadi/ दादी) कैसे हो आप सभी..? उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे... मैं lockdown के बाद आज आपके लिए एक सवाल ऐसा है। जो मैं आप सभी से साझा करना चाहता हूं...। सवाल:: क्या किसी भी माता पिता के संपत्ति पर अधिकार सिर्फ उनके बेटे का ही होता है. अगर "हां " तो दादा दादी पोतों को अपने समीप रख उनका जीवन क्यों बर्बाद करते है..? कहानी पर आते हैं... बात एक ऐसे परिवार की, जिस परिवार में एक बूढ़े माता पिता जिनके 6 बेटे, 6 बहुएं और उनके बच्चे. घर का एक बड़ा पोता जिसको बड़े नाजों से पाला पोसा गया। दादा के गुजर जाने के बाद, पोता घर में हुए सम्पत्ति को ले कर बातें चलने लगी.. पोता इस गुस्से में घर से चला गया, और घर की कोई खबर नहीं लिया, बोहोत दिनों बाद जब पोता वापस घर आया तो घर में जो पहले झगड़ा होने के बाद एक दूसरे से बात भी करते थे, अब ऐसा है के एक ही चार दिवारी में 3 अलग अलग परिवार रहते है और 3 बाहर शहर में । लेकिन आज ये परिवार नही, पड़ोसी के तरह रहते है । एक तरफ दादी के 6 बेटे 6 बहुएं और उनके सभी बच्चे, कोई भी दादी के साथ नही.. हर एक परिवार का सदस्य एक अ...